महराजगंज : शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित, नवनियुक्त शिक्षिका इंद्रेश कुमारी की आकस्मिक मृत्योपरांत संघ की तरफ से 1,52,500 रुपये का चेक उनके पति को किया भेंट
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को नौतनवा एक मैरेज हाल में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, विशिष्ट अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व चेयरमैन गुड्डू खान ने मां सरस्वती के चित्र के संमुख दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
वहीं एक सप्ताह पूर्व नवनियुक्त शिक्षिका इंद्रेश कुमारी की आकस्मिक मृत्योपरांत संघ की तरफ से 1,52,500 रुपये का चेक उनके पति को भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि नई शिक्षा नीति प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को संरचनात्मक ढांचा में बदलाव के लिए एक सराहनीय कदम है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार, विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति, एक समान शिक्षा, प्रशासन व शिक्षकों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है। राघवेंद्र नाथ पांडेय, बंटी पांडेय, मनौवर अली, मनोज दूबे, शिवशंकर मद्धेशिया, राकेश कुमार, चंद्रभान प्रसाद, रवि प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।