लखनऊ : यूपी पालीटेक्निक में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून से, आवेदन फरवरी के तीसरे सप्ताह से
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जारी की तिथि,ऑनलाइन होगी सारी प्रक्रिया
प्रदेश के 1372 पालीटेक्निक संस्थानों में 239155 सीटों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिए जाएंगे दाखिले
प्रवेश परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर में 2.30 से 5.30 बजे तक की जाएंगी आयोजित
लखनऊ, जेएनएन। राजकीय, एडेड और निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में वर्ष 2021-22 में डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं पूरी तरह से आनलाइन होंगी। बीते वर्ष में ए और ई ग्रुप की परीक्षाएं आफलाइन हुई थीं। अब 15 से 20 जून तक ग्रुप ए से के तक सभी परीक्षाएं आनलाइन ही होंगी। परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी। गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने इसके निर्देश जारी किए।प्रदेश के 1372 पालीटेक्निक संस्थानों में 2,39,155 सीटें हैं। इनमें हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाते हैं। निदेशक सुनील कुमार चौधरी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश jeecup.nic.in और jeecup.org पर जारी किए जाएंगे। 15 से 20 जून तक होने वाली प्रवेश परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर में 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
खाली रह गईं थीं 1,14,648 सीटें
कोविड की वजह से वर्ष 2020 की संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं सितंबर में हुईं थीं। इनमें 3,90,894 अभ्यर्थियों में से 2,55,685 ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। कई चरणों में हुई काउंसिलिंग और सीधे दाखिले का मौका देने के बाद भी 1,24,507 छात्र-छात्राओं ने ही प्रवेश लिया था। 1,14,648 सीटें खाली रह गईं थीं। इस बार समय से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से अधिक प्रवेश की उम्मीद है।