लखनऊ : यूपी बीएड के लिए एक दिन में 18265 आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के शैक्षिक सत्र 2021-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। 19 फरवरी को शाम 6 बजे तक 18265 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। बीएड शैक्षिक सत्र 2021-23 के लिए केवल आनलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक एवं उससे सम्बन्धित दिशानिर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है। जो अभ्यर्थी बीएड पाठ्यक्रम 2021-23 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह आनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 15 मार्च 2021 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 22 मार्च 2021 है।
फॉर्म भरते वक्त ये चीजें रखें तैयार
ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एक अन्य मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो (जेपीजी फॉर्मेट में), स्कैन सिग्नेचर (जेपीजी फॉर्मेट में), बाएं व दाएं हाथ के तर्जनी उंगली (इनडेक्स फिंगर) का निशान स्कैन किया हुआ (जेपीजी फॉर्मेट में), 10वीं की मार्कशीट (इसे अपलोड करना होगा), फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट), जाति सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट।
इन चरणों में करना होगा आवेदन
स्टेप-1 - रजिस्ट्रेशन करें। आवश्यक डिटेल्स डालें। आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉग-इन डिटेल्स प्राप्त होगी।
स्टेप-2 - उम्मीदवार को अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी।
स्टेप-3 - डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। स्कैन फोटो, सिग्नेचर, उंगली के निशान अपलोड करें।
स्टेप-4 - अपनी शैक्षणिक योग्यता की डिटेल भरें।
स्टेप 5 - वेटेज की डिटेल भरें।
स्टेप 6- परीक्षा केंद्र की च्वॉइस भरें।
स्टेप 7- एप्लीकेशन फॉर्म को प्रीव्यू में देखें।
स्टेप 8- फीस का भुगतान करें।
स्टेप 9- एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करें।
अहम तिथियां
- आवेदन करने की तिथि:18 फरवरी से 15 मार्च तक
- विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन: 16 से 22 मार्च तक
- प्रवेश पत्र डाउनलोड :10 मई से
- प्रवेश परीक्षा की तिथि: 19 मई
- ऑनलाइन काउंसलिंग:12 जुलाई
- बीएड का नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा: 2 अगस्त 2021
फार्म परीक्षा शुल्क
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए: 1500
- यूपी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए: 750
*योग्यता*
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
- बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। शासन ने बीएड का नया शैक्षिक सत्र 2 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की है। शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है।