देवरिया : टीईटी-2019 प्रमाण पत्र वितरण आठ से
रामपुर कारखाना। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। प्रभारी डायट प्राचार्य एवं बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रमाण पत्र का वितरण आठ फरवरी से डायट से शुरू होगा। कोविड-19 के चलते प्रतिदिन 100 लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, डीएलएड प्रशिक्षण, दो फोटो, जाति निवास पत्र की मूल प्रति बिना लेमिनेशन के लानी होगी। प्रमाण पत्र प्राप्त करने से पहले सफल अभ्यर्थी टोकन प्राप्त करेंगे। प्रत्येक दिन सौ सफल अभ्यर्थियों को टोकन दिया जाएगा। टोकन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। प्रमाण पत्र लेने के दौरान कोविड-19 नियम का पालन करना होगा।