महराजगंज : 24 फरवरी को 10 बजे लक्ष्मीपुर के ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि बीएसए ओम प्रकाश यादव जी एवं जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी जी की गरिमामय उपस्थिति में होगा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह
रिपोर्ट : BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
महराजगंज | 24 फरवरी को 10 बजे ब्लाक सभागार लक्ष्मीपुर में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज एवं विशिष्ट अतिथि केशव मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र कुमार मिश्र जिला मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज एवं विशिष्ट अतिथि हेमवन्त कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर और नवनियुक्त शिक्षकों और विकास खण्ड के शिक्षक साथियों की गरिमामय उपस्थिति में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह होना है|
उत्तर प्रदेशीय प्राथिमक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष धन प्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष दयानन्द त्रिपाठी, विकास मिश्र, विजय प्रकाश द्विवेदी, दिनेश यादव और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विचित्र नारायण त्रिपाठी, मंत्री डा प्रभुनाथ गुप्ता, शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केशव सिंह एवं समस्त ब्लॉक कार्यसमिति उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर महराजगंज की टीम ने लक्ष्मीपुर में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं| ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं अनुचर साथियों से सविनय आग्रह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर कर है कि आप कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे, जिसकी अनुमति आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रदान की है|