सिद्धार्थनगर :30वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 के आयोजन में जनपद सिद्धार्थ नगर से बड़े भाई गुलाम रिजवी खेल अध्यापक की टीम सिद्धार्थ नगर से प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करते हुए पाया मेडल
30वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 के आयोजन में जनपद सिद्धार्थ नगर से बड़े भाई गुलाम रिजवी खेल अध्यापक की टीम सिद्धार्थ नगर से प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करते हुए महेश कुमार ने जनपद के झण्डे को लेकर सिद्धार्थ नगर का प्रतिनिधित्व किया तथा जहां हर्डल रेश 110 मी. में शैलेन्द्र त्रिपाठी प्रथम स्थान (23 सेकण्ड), महेश कुमार (25 सेकण्ड) द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं दुर्गावती देवी जिला स्टेडियम 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया जनपद एवं बेसिक शिक्षकों को गौरवान्वित किया तथा आर पी एफ जवान राकेश यादव बढ़नी, मो.गुलाम रिजवी डुमरियागंज के सभी इवेंट कल होगा। यह पहला मौका है जब बेसिक शिक्षा विभाग सिद्धार्थ नगर से प्रतिभागिता हुई और मेडल प्राप्त हुआ।