भदोही : बीईओ सहित 41 कर्मी ड्यूटी से गायब, वेतन रोकने की संस्तुति
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह सहित 20 अफसरों ने गुरुवार को अलग-अलग विभागों में छापेमारी की। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी औराई (बीईओ) सहित 41 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बार-बार गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश विभागाध्यक्षों को दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय से कार्यालय में पहुंचकर पीड़ितों की फरियाद सुनकर निस्तारित करने को कहा है। एक माह से लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन कर्मचारी और अधिकारियों के रवैये में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सेवायोजन विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उप जिलाधिकारी औराई आशीष मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई, खंड विकास अधिकारी औराई, खंड शिक्षा अधिकारी औराई, उप जिलाधिकारी भदोही ने बाल विकास परियोजना आदि विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 41 कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक 29 चिकित्सक गायब रहे। संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। विभाग में अनुपस्थित कर्मचारी समाज कल्याण विभाग में अखिलेश गिरी, खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैलाश नाथ, राम पटेल, एके ओझा, जय प्रकाश, संजय पुरुषार्थ, संतोष कुमार सिंह,, शिप्रा मौर्य, बिनु पटेल, डा. प्रियंका मिश्रा, डा. आशा, अर्चना, ज्योतिमा, जय प्रकाश, धर्मवीर, सीमा उपाध्याय, वीरेंद्र यादव, सरिता सिंह, राजेश कुमार, मेरी विलियम, कुसुम प्रजापति, डा.अजहर अली, डा. अशफाक, डा. नसरीन बानो, डा. सोनाली मौर्य, प्रज्ञा मौर्य, सुनीता, डा.नीतेश मिश्र, डा. सदन कन्नौजिया, खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में शीतला प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, भुनेश्वर नाथ, इंद्रभूषण शुक्ला, भोलानाथ यादव, ज्ञान प्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, एमए सिद्दिकी, रमेश चंद्र सिंह, महमूद खां आदि अनुपस्थित रहे।