प्रयागराज : यूपी सरकारी कॉलेजों को मिले फिजिक्स के 45 प्रवक्ता, UPPSC ने जारी किया सीधी भर्ती का रिजल्ट
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता (भौतिकी) के 45 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 व 10 फरवरी को हुआ था। 45 पदों में 22 पद अनारक्षित, 13 ओबीसी, 8 एससी एवं 2 पद एसटी के लिए आरक्षित तथा क्षैतिज आरक्षण के तहत 9 पद महिला अभ्यर्थियों व एक पद दृष्टिहीन या कम दृष्टिहीन से ग्रसित के लिए आरक्षित थे।भर्ती में ज्ञानेन्द्र कुमार, अनिल सिंह, ऋषभ भारद्वाज, राहुल कुमार, प्रशांत सिंह, सचिन कुमार, अमित सिंह, पंकज सिंह, नीरज सिंह, सीमा शुक्ला, नीतू सिंह, अखिलेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, सदानन्द सिंह, बारीष द्विवेदी, ललिता देवी, उपेन्द्र कुमार, संदीप निगम, नीरज सिंह, प्रदीप कुमार, रीता, मंजूषा, आशीष वर्मा, मनमोहन सिंह, अरविन्द कुमार, देवीशरण, रशीद अहमद, योगेन्द्र लाल वर्मा, सुनील कुमार, गया प्रसाद, जैस कुमार, विजय प्रताप यादव, प्रज्योति सिंह, राखी मलिक, नीतू अग्रवाल, दिशांत कुमार, गुलशन कुमार, हेमन्त कुमार, कमलेश चौरसिया, रीनू गिल, राजकमल यादव, धनंजय गौड़, रोहित गुप्ता, प्रज्ञानन्द प्रजापति व सुखेश कुमार को सफलता मिली है।
प्रवक्ता मनोविज्ञान व अर्थशास्त्र का परिणाम घोषित
लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (महिला संवर्ग) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता मनोविज्ञान के एक और अर्थशास्त्र के दो पद का परिणाम शुक्रार को घोषित कर दिया। 17 फरवरी को आयोजित साक्षात्कार में प्रवक्ता मनोविज्ञान के लिए नेहा पाठक जबकि अर्थशास्त्र के लिए प्रतिमा सिंह व सीमा यादव सफल हुई हैं।