प्रयागराज : यूपी बोर्ड 7505 परीक्षक कराएंगे प्रयोगात्मक परीक्षा, पहले चरण में 10 मंडलों के 39 जिलों में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज यूपी बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। तीन से 12 फरवरी के बीच हो रही परीक्षा के लिए 7505 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। पहले चरण में प्रदेश के 10 मंडलों के 39 जिलों में 1058617 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। इनमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन एवं बस्ती शामिल है।बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षकों को नियुक्ति पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान कोविड-19 के मानकों के पालन का निर्देश दिया गया है। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। दूसरे चरण में 13 से 22 फरवरी के बीच अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी एवं गोरखपुर मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।