संसू , गोंडा : अंतर जनपदीय शिक्षकों से धन उगाही के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ ) समेत तीन के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है । वसूली में शामिल प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है । संविदा लेखाकार को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ . इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के नाम पर रुपये वसूलने का पर्चा वायरल हुआ था । इसमें बीईओ ममता सिंह को निलंबित कर दिया गया है । देवीपाटन मंडल के सहायक , शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन के निर्देश पर बीईओ , प्रधानाध्यापक शिवशंकर सिंह व लेखाकार विपिन श्रीवास्तव के खिलाफ तहरीर दिया है । प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने का दावा किया । उन्होंने बताया कि लेखाकार की सेवा समाप्त कर रहे हैं । वहीं , नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि डीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है । रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।