लखनऊ : स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, बीटीसी और डीएलएड सभी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ऐसे करें अप्लाई बीटीसी और डीएलएड कोर्सेस के लिए स्क्रूटनी अप्लीकेशन आज, 4 फरवरी से शुरू हो गये हैं। UPERA BTC DElEd Scrutiny Application Form 2021 जो भी विभिन्न वर्षों और विभिन्न सेमेस्टर के स्टूडेंट्स अथॉरिटी द्वारा घोषित परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं वे अपना यूपी बीटीसी स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 या यूपी डीएलएड स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 को सबमिट कर सकते हैं।
Publish Date: Thu, 04 Feb 2021 07:37 AM (IST) Author: Rishi Sonwal
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPERA BTC DElEd Scrutiny Application Form 2021: उत्तर प्रदेश बीटीसी और डीएलएड कोर्सेस के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा अब स्टूडेंट्स से स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विभिन्न वर्षों और विभिन्न सेमेस्टर के जो भी स्टूडेंट्स अथॉरिटी द्वारा घोषित परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपना यूपी बीटीसी स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 या यूपी डीएलएड स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 को सबमिट कर सकते हैं। बीटीसी और डीएलएड कोर्सेस के लिए स्क्रूटनी अप्लीकेशन आज, 4 फरवरी से शुरू हो गये हैं और स्टूडेंट्स 4 मार्च तक आवेदन कर पाएंगे।
ये स्टूडेंट्स सबमिट कर पाएंगे स्क्रूटनी अप्लीकेशन
बीटीसी कोर्स के वर्ष 2013, 2014 और 2015 के सभी सेमेस्टर के छात्र और डीएलएड कोर्स के 2017, 2018 और 2018 बैच के स्टूडेट्स अपना स्क्रूटिनी अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि डायट (डीआइईटी) कॉलेजों और प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों को स्क्रूटनी अप्लीकेशन से सम्बन्धित निर्देश भेजे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें - UP D.El.Ed Result 2018: दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित, btcexam.in पर करें चेक
कहां सबमिट कर पाएंगे स्क्रूटनी अप्लीकेशन?
बीटीसी कोर्स से वर्ष 2013 एवं 2015 बैच और डीएलएड कोर्स 2018 के चारो सेमेस्टर के स्क्रूटनी अप्लीकेशन ऑफिशियल वेबसाइट, btcexam.in पर सबमिट किये जा सकेंगे। वहीं, बीटीसी बैच 2014 के सभी सेमेस्टर के लिए आवेदन वेबसाइट, entdata.in पर सबमिट किये जाएंगे। दूसरी तरफ, डीएलएड कोर्स के 2017 और 2019 बैच के सभी सेमेस्टर के लिए स्क्रूटनी अप्लीकेशन ऑफिशियल वेबसाइट, updeledexam.in पर सबमिट किये जा सकेंगे। दूसरी तरफ, सम्बन्धित डायट कॉलेजों को इन आवेदनों को 5 मार्च तक अप्रूव या रिजेक्ट करना होगा।
देनी होगी फीस
बीटीसी कोर्स के विभिन्न बैच के सभी सेमेस्टरों और डीएलएड कोर्स के विभिन्न बैच के सभी सेमेस्टरों के स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी अप्लीकेशन के समय प्रति पेपर 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। इस शुल्क को स्टूडेंट्स अपने सम्बन्धित कॉलेज में जमा करा सकेंगे। वहीं, कॉलेजों को स्टूडेंट्स की फीस रशीद की कॉपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 8 मार्च 2021 तक जमा करानी होगी।