प्रयागराज : सरगना ने दो घंटे पहले लीक करा दिया था सीटीईटी पेपर
प्रयागराज/आगरा। नकल माफिया ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटीईटी) में भी सेंध लगा दी। इसका प्रश्नपत्र दो घंटे पहले ही लीक हो गया था। प्रयागराज निवासी सरगना विकास यादव ने परीक्षा शुरू होने से 38 मिनट पहले ही हल कॉपी व्हाट्सएप के जरिये भेजकर इसे बेचा था। आगरा में पेपर खरीदने वाले एपेक्स क्लासेस कोचिंग के संचालक विकास शर्मा समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है। सरगना की तलाश में आगरा पुलिस की एक टीम प्रयागराज भी पहुंच गई है जो देर रात तक छापेमारी करती रही।आगरा पुलिस के मुताबिक, पुलिस को प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी एक अभ्यर्थी ने दी। सोमवार को एसएसपी बबलू कुमार से यह अभ्यर्थी मिला और हल हुआ पेपर दिखाया। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में यह पेपर दिखाया। जो सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई परीक्षा से 38 मिनट पहले 8.52 बजे अभ्यर्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप तक पहुंच चुका था। उसे इसकी जानकारी बाद में हुई जिस पर उसने यह पेपर और डिटेल हासिल की। आगरा एसएसपी ने बताया कि इसकी जांच कराई गई तो पूरा खुलासा हो गया। पांच लोग पकड़े हैं, साथ ही प्रशांत यादव और मनोज यादव फरार हैं। सात मोबाइल फोन, सीटेट के नौ प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी और 13150 रुपये बरामद किए गए हैं। पेपर के नौ सेट लीक हुए थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
कोचिंग सेंटर एपेक्स कैरियर क्लासेस का संचालक विकास शर्मा निवासी लता कुंज, प्रभात शर्मा (कोचिंग सेंटर टीचर) निवासी ककुआ, कुलदीप फौजदार निवासी फतेहपुर सीकरी, थान सिंह मलपुरा, मोहित यादव, दयालबाग।