बदायूं : कांवेंट स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र कांवेंट स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र कोरोना महामारी की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। लगभग पूरा सत्र ही कोविड 19 के खौफ में गुजर गया। संक्रमण कम होने लगा तो स्कूल-कालेज खुलने लगे हैं। कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। सीबीएसइ बोर्ड ने अगले सत्र में शिक्षण कार्य के लिए स्कूलों को सुझाव दिए हैं।
Author: Jagran
जेएनएन, बदायूं : कोरोना महामारी की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। लगभग पूरा सत्र ही कोविड 19 के खौफ में गुजर गया। संक्रमण कम होने लगा तो स्कूल-कालेज खुलने लगे हैं। कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। सीबीएसइ बोर्ड ने अगले सत्र में शिक्षण कार्य के लिए स्कूलों को सुझाव दिए हैं। मार्च के अंत तक कक्षा नौ व 11 की परीक्षाएं पूरी करने और एक अप्रैल से नया सत्र शुरू करने का निर्देश दिया है। सीबीएसइ बोर्ड ने कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की अनुमति और गाइडलान के आधार पर ही स्कूलों में शिक्षण कार्य किया जाएगा। छात्र-छात्राएं स्कूल आकर प्रयोगात्मक परीक्षाएं दे सकेंगे और वार्षिक परीक्षा की तैयारी सही से कर सकेंगे। इस बीच वह अपनी लेखनी सुधार सकेंगे और विषयों से संबंधित अपनी समस्याओं को भी शिक्षकों से दूर करा सकेंगे। शिक्षक भी कक्षा नौ व 11 के हर छात्र-छात्राएं पर फोकस करेंगे। विषयों को लेकर उनकी जिज्ञासा को जानेंगे। परीक्षा कराई जाएगी। इस आधार पर सभी छात्रों के कमजोर विषयों को मजबूत कराने के क्रम में काम होगा। प्रभावित हुई शिक्षण कार्य को कराने के लिए ब्रिज कोर्स भी कराया जा सकता है। उनका कोर्स पूरा कराने के साथ अभ्यास भी कराया जाएगा। जिससे एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में उनका वह विषय कमजोर न रहे। वह बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। वर्तमान सत्र के प्रभाव को इन दिनों में कम करने की तैयारी है। इनसेट
फूल देकर किया स्वागत, शुरू हुआ कक्षाओं का संचालन
फोटो 12 बीडीएन 17
जासं, बदायूं : मदर एथीना स्कूल में कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं का संचालन शुक्रवार से शुरू हुृआ। प्रधानाचार्य पवित्रा यादव ने सभी बच्चों को फूल देकर स्वागत किया। कक्षाओं में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को बैठाया गया। लगभग 11 महीने के बाद स्कूल जाने पर बच्चे उत्साहित नजर आए। कोविड 19 के चलते सुरक्षा बरतते हुए सभी कक्षाओं से लेकर पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जा चुका है। छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज कराकर ही स्कूल में प्रवेश दिया गया। सभी को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। इसके साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन की जानकारी दी। डायरेक्टर चयनिका सारस्वत ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात की। पिछली कक्षाओं के मुकाबले और ज्यादा मेहनत करने को प्रेरित किया। कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी।