प्रयागराज : एनसीटीई ने बीएड, एमएड के कॉलेजों से मांगा मान्यता संबंधी प्रपत्र
प्रयागराज। निज संवाददाता बीएड, एमएड और बीटीसी कॉलेजों को मान्यता संबंधित प्रपत्र न देने वालों के खिलाफ नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) कार्रवाई करने की तैयारी में है। महीनेभर के भीतर मान्यता संबंधी जरूरी प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से मंडल के चारों जिलों के दर्जनों महाविद्यालय शामिल हैं।ज्ञात हो कि पिछले दिनों एनसीटीई ने उच्चस्तरीय बैठक की थी। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि देशभर के राज्य विवि से संबद्ध बीएड, एमएड और बीटीसी पाठ्यक्रम का संचालन करने वाले कॉलेजों के सभी आवश्यक प्रपत्रों की जांच होनी चाहिए। जांच के दौरान जो कॉलेज प्रपत्र नहीं दिखा सकेंगे, उन कॉलेजों की इन कोर्सों की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी। उधर कॉलेज संचालकों का कहना है कि वह मान्यता से संबंधित प्रपत्र जमा कर चुके हैं। कॉलेज संचालकों ने यह भी कहा कि बिना प्रपत्र जमा किए मान्यता मिलना संभव नहीं है। यदि एनसीटीई को प्रपत्र में खामियां मिलती हैं तो उसे सुधारने के बाद दोबारा जमा किया जाएगा।उधर, पीआरएसयू के कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि एनसीटीई की तरफ से अभी ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। यदि ऐसा कोई पत्र विवि प्रशासन को मिलता है तो कॉलेजों की जांच करायी जाएगी।