आज़मगढ़ : आश्वासन पर समाप्त नहीं होगा शिक्षकों का आंदोलन
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष छठवें दिन शनिवार को भी एनपीएस की धनराशि को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी रहा। इस दौरान शिक्षक नेताओं को डीआइओएस ने कार्यालय की प्रगति आख्या से अवगत कराते हुए आश्वासन दिया मगर शिक्षक नेताओं ने कहा कि आश्वासनों पर आंदोलन समाप्त नहीं होगा। जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि शासन से प्राप्त एनपीएस संबंधित अनुदान का एक-एक पैसे का स्थानांतरण शिक्षकों के खाते में जब तक नहीं हो जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एनपीएस के साथ संघ की 17 सूत्री मांगों पर भी पेश की गई आख्या भ्रामक है। वरिष्ठ शिक्षक दिवाकर तिवारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की निस्तारण आख्या ने संगठन को गुमराह करने का काम किया है। संगठन किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक का पुलिस बल के साथ शांति पूर्ण धरने पर आकर धरने को बदनाम करने का काम किया गया है। धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश राय, मंडलीय मंत्री मुन्नू यादव, रमेश उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार मौर्य, प्रभाकर राय सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया। अध्यक्षता अध्यक्ष बृजेश राय और संचालन जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने किया।