सिद्धार्थनगर : सदन में उठाया जाएगा बेसिक शिक्षा में भ्रष्टाचार का मुद्दा सदन में उठाया जाएगा बेसिक शिक्षा में भ्रष्टाचार का मुद्दा गुरुवार को उसका बाजार नगर क्षेत्र के तेतरी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा विधान परिषद में उठाएंगे। हाल में हुई नियुक्तियों में विद्यालय आवंटन में महिला व दिव्यांगों के साथ न्याय नहीं किया गया। इन्हें सुदूर क्षेत्र के विद्यालय आवंटित कर दिया गया है।
Author: Jagran
सिद्धार्थनगर : गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को उसका बाजार नगर क्षेत्र के तेतरी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा विधान परिषद में उठाएंगे। हाल में हुई नियुक्तियों में विद्यालय आवंटन में महिला व दिव्यांगों के साथ न्याय नहीं किया गया। इन्हें सुदूर क्षेत्र के विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। विभाग को छात्र व शिक्षक अनुपात के आधार पर आवश्यकता वाले विद्यालयों को चुनने का विकल्प देना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो गलत है।
उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपद के शिक्षकों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण से वंचित करना शिक्षकों के समानता के अधिकार का हनन है। विशेष अभियान चलाकर रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्ति करके शिक्षकों की कमी पूरा किया जा सकता था। शिक्षा मंत्री के गृह जनपद समेत प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शिक्षकों का शोषण हो रहा है। बिना संसाधन उपलब्ध कराए ही शिक्षकों पर आनलाइन कक्षा चलाने का दबाव बनाया जा रहा है। इन्हें मोहल्ला क्लास चलाने पर भी मजबूर किया जा रहा है। सीतापुर समेत कुछ जिलों महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता की भी सूचना मिली है। परिषदीय विद्यालयों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यह पूरा मामला सदन में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। बेसिक स्कूल के शिक्षकों के लिए जो गोपनीय आख्या देने की व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जा रहा है, इससे शिक्षकों का शोषण बढ़ेगा। शिक्षकों के हित के लिए वह सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
साभार दैनिक जागरण