कौशाम्बी : विद्यालय आवंटन के लिए दिन भर हलकान रहे शिक्षक
कौशांबी : अंतरजनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में तैनाती मिलनी है। इसके लिए गुरुवार को तमाम शिक्षक बीएसए कार्यालय आए। दोपहर तक आवंटन की संभावना में डटे रहे। लेकिन शासन से सूची नहीं आई। जिससे शिक्षकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। अब शिक्षक शुक्रवार को कार्यालय आएंगे। यदि सूची जारी नहीं हुई तो शुक्रवार को भी शिक्षकों को बैरंग लौटना होगा।
अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में जिले में 241 शिक्षकों की तैनाती दिए जाने का आदेश आया था। इन शिक्षकों में 200 ने जिले पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है जबकि 41 शिक्षकों ने उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है। सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाना है। इसके लिए गुरुवार व शुक्रवार का दिन सुनिश्चित किया गया था। गुरुवार को शिक्षक समय से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आ गए। दोपहर तक विद्यालय आवंटन के इंतजार में कार्यालय के बाहर खड़े रहे, लेकिन दोपहर बाद सूची न आने की बात करते हुए उनको घर भेज दिया गया। अब शुक्रवार को दोबारा उनको आना होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन से सूची आएगी। अब तक तकनीकी कमी के कारण जिले में सूची नहीं आ सकी। ऐसे में शिक्षकों की तैनाती प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को यदि सूची आती है तो शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा।