कानपुर : घर बैठे नौकरी के लिए चुने जाएंगे पॉलीटेक्निक छात्र
कानपुर, जेएनएन। कोरोनाकाल के बीच पॉलीटेक्निक की प्लेसमेंट सेल हाईटेक हो गई है। छात्रों को वाट्स अप, जूम इन व गूगल क्लासरूम के माध्यम से पढ़ाने के बाद अब कॉलेज उनका प्लेसमेंट भी ऑनलाइन करेगा। पॉलीटेक्निक ने इसके लिए एक प्लेसमेंट सिस्टम बनाया है जिसका परीक्षण पिछले वर्ष किया गया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से करीब 400 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया था।
यह परीक्षण सफल होने के बाद अब कैंपस में पढ़ने वाले करीब साढ़े चार हजार छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे। इस प्लेसमेंट सिस्टम में छात्रों का ब्योरा फीड किया जा रहा है। कंपनियां इसके जरिए छात्रों के अंक देखकर उन्हेंं शॉर्ट लिस्ट कर सकती हैं। इसी माह दोबारा प्लेसमेंट का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्लेसमेंट के शुरूआती दौर में बेंगलुरू की मल्टीनेशनल कंपनी हिमात सिंहका छात्रों का ऑनलाइन चयन करेगी। इसके अलावा अहमदाबाद की मदर्सन कंपनी व कपारो कंपनियां भी ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए पाइपलाइन में हैं। यह कंपनियां मार्च तक आ सकती हैं। कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला जून माह में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं तक चलेगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. एसपी सोनी ने बताया कि यहां पर तीन साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 12 ब्रांच में चार हजार छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं जबकि करीब नौ सौ छात्र छात्राएं पासआउट होकर बाहर निकलते हैं। अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट होता है जो अब ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से होगा। कोविड-19 के चलते ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए इच्छुक हैं। ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट में छात्र घर व कॉलेज से कहीं से भी शामिल हो सकेंगे।