संतकबीरनगर : बचाव के इंतजाम के साथ कल से खुलेंगे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बचाव के इंतजाम के साथ कल से खुलेंगे पूर्व माध्यमिक विद्यालय संतकबीर नगर कोरोना के कहर को लेकर करीब 11 माह से बंद कक्षा छह से आठ तक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुधवार से खुलेंगे और पठन-पाठन शुरू होगा। कोरोना से बचाव के लिए सभी विद्यालयों में ठोस इंतजाम कराए गए हैं। कोरोना से बच्चों के बचाव की जिम्मेदारी शिक्षकों व प्रबंध समिति के सदस्यों को दी गई है।
Author: Jagran
संतकबीर नगर: कोरोना के कहर को लेकर करीब 11 माह से बंद कक्षा छह से आठ तक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुधवार से खुलेंगे और पठन-पाठन शुरू होगा। कोरोना से बचाव के लिए सभी विद्यालयों में ठोस इंतजाम कराए गए हैं।
कोरोना से बच्चों के बचाव की जिम्मेदारी शिक्षकों व प्रबंध समिति के सदस्यों को दी गई है। कक्षा में बच्चों के बीच की दूरी छह फीट होगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीते शनिवार को जारी निर्देश के अनुसार सप्ताह में दो दिन कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों को विद्यालय में बुलाया जाएगा। हर सप्ताह सोमवार व गुरुवार को कक्षा छह, मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा सात व बुधवार तथा शनिवार को आठ के बच्चे स्कूल आएंगे। अभिभावकों से लेना होगा सहमति पत्र विद्यालय आने से पहले अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा। अभिभावकों को यह लिखकर देना होगा कि बच्चे को सर्दी जुकाम व बुखार नहीं है। किसी रिश्तेदार या आस पड़ोस के व्यक्ति में कोरोना का लक्षण मिलने पर वह अपने पाल्य को विद्यालय नहीं भेजेंगे। छह फीट की दूरी पर बैठने का इंतजाम सहायता प्राप्त, निजी व परिषदीय विद्यालयों मेंबच्चों के बीच की दूरी को छह फीट होगी। मानकों की अनदेखी करने पर विद्यालय के सभी शिक्षक व प्रबंध समिति के सदस्यों की जवाबदेही तय होगी। बच्चों के लिए बनाए गए कोरोना-प्रोटोकाल का पालन हर हाल में कराने की जिम्मेदारी स्कूल की होगी। रसोइया भी भरेंगे घोषणापत्र विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइया को घोषणापत्र भरना होगा। भोजन बनाने से पूर्व हाथ को साबुन से धुलकर सैनिटाइजर लगाना होगा। मास्क लगाकर ही भोजन बनाना और वितरित करना होगा। भोजन के दौरान भी बच्चों को निर्धारित छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा।
नहीं होंगी खेल प्रतियोगिताएं व समारोह
शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराने के लिए विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं समेत कोई भीड़ भरा समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। नामांकन कराने आने वाले अभिभावकों को भी बच्चों से दूर रखा जाएगा। छूट्टी होने पर बच्चों को क्रमिक रूप से छोड़ा जाएगा। विद्यालय के मुख्य द्वारा को पूरा खोलना होगा। विद्यालय के पास फास्ट फूड की दुकान लगाने पर रोक विद्यालय परिसर व उसके समीप फास्ट फूड की दुकानों को लगाने पर रोक लगा दी गई है। चाट-पकौड़ी आदि दुकानों पर बच्चों के जाने पर भी रोक लगाई गई है। -------कोट----
कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में बुधवार से पढ़ाई आरंभ होगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एक मार्च से प्राथमिक विद्यालयों को भी खोलने की तैयारी शुरू करा दी गई है। सत्येंद्र कुमार सिंह, बीएसए,