सिद्धार्थनगर : खेल-कूद प्रतियोगिता एवं मां शारदे का पूजन-अर्चन कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी
आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां शारदा के चित्र पर श्रीमती संगीता जी ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तदोपरांत महेश कुमार जिला स्काउट मास्टर ने मां सरस्वती के पावन मंत्र "या कुन्देन्दु तुषार हार धवला" का उच्चारण करते हुए सभी उपस्थित छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप सदवाक्य सुनाया तथा मिष्ठान भी वितरित किया।
मां सरस्वती के पूजन को कुछ खास बनाने के लिए महेश कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल कूद का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,देशभक्ति गीत,दोहा, कविता आदि में हिस्सा लिया जिसमें विशाल कक्षा-6 प्रथम एवं अजय कक्षा-6 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, योग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमरनाथ, राजेश तथा बालिका वर्ग में चांदनी शिल्पा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए।बालक एवं बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता 100मी.,400मी.,800मी एवं 3000 मी.का करवाया गया जिसमें कृष्णा,पूर्ती,शिवचन्द,सरोज, शिल्पा भारती,कौशिल्या,वृजेश, दुर्गेश आदि विजेता रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग में शैलेश एवं बालिका वर्ग में रतनलक्ष्मी प्रथम रहीं वहीं रस्सी कूद प्रतियोगिता में बलिराम ने 110 कूद लगाकर प्रथम एवं दिव्या ने 203 कूद लगाकर प्रथम रहीं। गेंद दौड़ के प्रतियोगिता में कृष्णा एवं सत्तमी विजेता रही और आखिरी में क्रिकेट मैच का आयोजन बालक बनाम बालिका के चार ओवर का मैच हुआ जिसमें बालकों ने टास जीतकर कुल-18 रन बनाया वहीं जवाब में बालिकाओं ने 4 ओवर में कुल-8 ही रन बनाए और मैच बालकों ने जीत हासिल की । इस अवसर पर नौगढ़ से अनवर ट्रेडर के मालिक उस्मान अली,पमिन्त्रा देवी,धूपा देवी,सुभावती देवी आदि उपस्थित रहीं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...