आगरा : CTET का पेपर लीक करने वाला विकास यादव प्रतापगढ़ से गिरफ्तार
हिन्दुस्तान संवाद , आगरा | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का पेपर लीक करने वाले विकास यादव बुधवार को एसटीएफ ने दबोच लिया। आगरा से पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी को वहां गई थी। एसटीएफ से उसे लेकर पुलिस आगरा के लिए आ रही है। रात तक उसे लेकर यहां पहुंचने की उम्मीद है। उससे पूछताछ में प्रयागराज के एक अन्य युवक का नाम सामने आया है। आगरा की एपेक्स कैरियर क्लासेज के संचालक विकास शर्मा, शिक्षक प्रभात, छात्र कुलदीप फौजदार, थान सिंह और माेहित यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को इसका पर्दाफाश कर दिया था। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया था कि मोहित यादव के मोबाइल पर इलाहाबाद से विकास यादव ने साल्व पेपर रविवार को सुबह 7.26 बजे वाट्सएप किया था। विकास मूलरूप से प्रतापगढ़ के खुर्दह सराय का रहने वाला है। वह प्रयागराज के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ा है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक टीम प्रयागराज भेजी गई है। प्रयागराज पुलिस की भी इसके लिए मदद ली जा रही है।