NITI AAYOG, CIRCULAR : नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी काउलागी समिति की रिपोर्ट में लिये गये संकेतकों को महत्वाकांक्षी जनपदों की भांति विकसित किया जाना ।
प्रेषक ,
शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) .
उ ० प्र ० , लखनऊ ।
सेवा में ,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
एटा , बलिया , बरेली , बाराबंकी , बांदा , बस्ती , बदायूं , कासगंज , कौशम्बी , कुशीनगर , महाराजगंज , महोबा , बिजनौर , मिर्जापुर , पीलीभीत , प्रयागराज , संतकबीर नगर , गोण्डा , सम्भल , देवरिया , फर्रुखाबाद , जालौन , अम्बेडकर नगर , अलीगढ़ , गोरखपुर , गाजीपुर , ललितपुर , अमेठी , जौनपुर , रामपुर , लखीमपुरखीरी , सीतापुर , हरदोई , संतरविदासनगर ( भदोही ) ।
पत्रांक : - शि 0 नि 0 ( बे0 ) / 73815-68 / 2020-21 दिनांक 28-01- 2021
विषय : नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी काउलागी समिति की रिपोर्ट में लिये गये संकेतकों को महत्वाकांक्षी जनपदों की भांति विकसित किया जाना ।
महोदय ,
उपर्युक्त विषयक मुख्य सचिव उ ० प्र ० शासन के अर्द्धशा ० पत्र संख्या -17 - एम ( 18 ) / 35 - आ -1 / 2018-39 दिनांक : 21 जनवरी , 2021 ( छायाप्रति संलग्न ) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी काउलागी समिति की रिपोर्ट में लिये गये संकेतकों तथा प्रदेश की आवश्यकता एवं प्राथमिकता के दृष्टिगत कतिपय संकेतकों के आधार पर 100 पिछड़े विकास खण्डों का चयन किया गया है । मा ० मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि इन चयनित विकास खण्डों को महत्वाकांक्षी जनपदों की भांति विकसित किया जाय तथा नियमित रूप से अनुश्रवण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय । चयनित विकास खण्डों की सूची संलग्न कर उपलब्ध कराते हुए विभाग से अपेक्षा की गयी है कि सम्बन्धित संकेतकों के आधार पर विकास खण्डवार आंकड़ों की उपलब्धता , उसकी आवृत्ति , 31 मार्च , 2020 की प्रास्थिति तथा आगामी दो वर्ष के लिए वर्षवार लक्ष्य का विवरण प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करा दिया जाय । इस विषय में चिन्हित 100 विकासखण्डों में चिन्हित विषयगत क्षेत्रों में लिए गए संकेतांको के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं माह दिसम्बर , 2020 तक की स्थिति संलग्न रूपपत्र पर तैयार कर उपलब्ध करायी जानी है ।
अतः उक्त पत्र में उल्लेखित दिशा - निर्देशों के अनुपालन में संलग्न प्रारूप पर सूचना तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे कि वस्तुस्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके । संलग्नक यथोपरि ।
भवदीय ,
डॉ ० ( सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ) ,
शिक्षा निदेशक ( बेसिक )
उत्तर प्रदेश , लखनऊ ।