महराजगंज : नौतनवां के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा समस्त शिक्षकों की तरफ से नवागत खंड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार जी का स्वागत के साथ किया SSSDका शुभारंभ
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नौतनवां के ब्लॉक अध्यक्ष श्री राघवेंद्र नाथ पाण्डेय जी के द्वारा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत कुमार जी को गौतम बुद्ध जी की स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया गया और शिक्षकों के समस्याओं को लेकर SSSD( शिक्षक समस्या समाधान दिवस)का शुभारंभ किया जो शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण महिने में एक दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के मौजूदगी में होगा खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा सरकार द्वारा प्रेरणा लक्ष्य को मिलजुल कर प्राप्त करना हैं जिसमे सभी शिक्षक का सहयोग होगा तभी मेरा ब्लॉक प्रेरक ब्लॉक होगा साथ ही उन्होंने ने कहा कि शिक्षको का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है
इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री मनौवर अली अंसारी , कोषाध्यक्ष एवं बीएसएन के एडमिन चंद्रभान प्रसाद जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम,उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार बाल्मीकि पूर्व वरिष्ठ समन्वयक दिनेश कुमार त्रिपाठी,रवि प्रकाश कनौजिया, रामविलास चौधरी, उमेश कुमार दिवाकर,कृष्ण पाल सिंह चौधरी,संजय कुमार जयसवाल, रामाज्ञा यादव,शिव शंकर गुप्त, हरप्रीत सिंह, कम्लेश्वर मिश्रा कमलानन शुक्ल, पवन कुमार शुक्ल, इंदु जयसवाल, रीता, माधुरी श्रीवास्तव, अजीत सिंह रामबेलास चौधरी हरप्रीत सिंह बृजेश कुमार करनजीत सिंह खुर्शेद आलम आदि शिक्षक उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम का संचालन जुनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने किया
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...