प्रयागराज : UP Board समय से आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर सके डीआईओएस
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता:24 अप्रैल से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए निर्धारित केंद्रों की पहली सूची में मिली आपत्तियों का निस्तारण जिला विद्यालय निरीक्षक समय से नहीं कर सके हैं। बोर्ड की ओर से 21 जनवरी को जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 9 फरवरी तक आपत्तियों का औचित्यपूर्ण निस्तारण कर एवं जनपदीय समिति से अनुमोदित सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना था। लेकिन डेडलाइन बीतने के बावजूद दर्जनों डीआईओएस इसे अपलोड नहीं कर सके हैं जबकि यूपी बोर्ड को यह सूची 13 फरवरी को वेबसाइट पर जारी करनी है। यदि किसी भी जिले में कोई व्यक्ति जनपदीय समिति द्वारा किए गए आपत्तियों के निस्तारण से असंतुष्ट है तो 18 फरवरी तक बोर्ड की ई मेल आईडी upmspexamcentre@gmail.com पर भेज सकता है।इन आपत्तियों का निस्तारण बोर्ड स्तर पर गठित केंद्र निर्धारण समिति के स्तर से किया जाएगा। परिषदीय समिति के अध्यक्ष बोर्ड के सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय एवं सदस्य सचिव बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल है। ई मेल से मिली सभी आपत्तियों का निराकरण करते हुए केंद्रों की अंतिम सूची 22 फरवरी को जारी होगी।
जितने केंद्र नहीं, उससे दोगुनी आपत्तियां
केंद्र निर्धारण के दौरान जिले स्तर पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के कारण आपत्तियों के निस्तारण में देरी हो रही है। एक एक जिले में जितने केंद्र बने है उससे दोगुनी आपत्तियां आईं हैं। प्रयागराज में ही 300 केंद्रों पर 600 आपत्तियां आई थीं।