लखनऊ : यूपी बोर्ड के स्कूलों में दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू, ज्यादातर स्कूल अभी तैयार नहीं, 10 के बाद कराएंगे
लखनऊ। नवयुग कन्या विद्यालय राजेंद्र नगर समेत यूपी बोर्ड के कुछ स्कूलों में तो दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी अधिकांश विद्यालय परीक्षा कराने की तैयारी ही कर रहे हैं। वे 10 मार्च के बाद से प्री-बोर्ड परीक्षा कराने का शिड्यूल बना रहे हैं। दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद से बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने तक छात्रों को अभ्यास कराया जाएगा।दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों को 15 मार्च से दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा करानी थी, लेकिन बाद में डीआईओएस ने एक हफ्ता पहले ही एक मार्च से प्री-बोर्ड परीक्षा कराने का निर्देश दे दिया। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा ने बताया कि एक मार्च से परीक्षा कराने का निर्देश बाद में आया। उनके यहां 12 मार्च से दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एचएन उपाध्याय ने बताया कि उनके यहां 10 मार्च के बाद से प्री-बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी है। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में 15 से 22 मार्च तक प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। जीजीआईसी सरोसा भरोसा में भी 15 मार्च से प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। 24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। ऐसे में दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद जब तक एडमिट कार्ड नहीं मिल जाता तब तक स्कूल छात्रों का अभ्यास कराएंगे।