महराजगंज : यूपी बोर्ड 109 केंद्र बनाए गए हैं जिले में, टीम में एक राजकीय व एक सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। जिले में यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए 109 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जांच दोबारा होगी। इसके लिए 12 टीमें बनाई गईं हैं। गठित टीम में राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को रखा गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर विभाग ने एक बार फिर केंद्र बनाए गए विद्यालयों में सुविधा की जांच होगी। सदर तहसील में पांच, निचलौल व फरेंदा तहसील में दो-दो तथा नौतनवा तहसील में तीन टीमों का गठन किया गया है। सदर तहसील में गठित सुरेंद्र प्रसाद व अजय कुमार, मनोज गौंड़ व शैलेंद्र कुमार व संजीव सिंह व अश्विनी त्रिवेदी द्वारा 11-11 विद्यालयों, सुभाषचंद्र, जोगेंद्रनाथ पटेल और अनमोल यादव व रामनरायन द्वारा नौ-नौ विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। नौतनवां तहसील में भानु प्रताप गौतम, प्रभात कुमार व सुरेंद्र चौधरी, अमरेश श्रीवास्तव द्वारा नौ-नौ विद्यालयों, फरेंदा तहसील क्षेत्र में अनिल कुमार व अजय कुमार की टीम आठ, आजाद प्रजापति व कृष्ण कुमार की टीम सात विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। निचलौल तहसील क्षेत्र में केएम सहाय व संजय कुमार राय नौ विद्यालय जांचेंगे। मो. कादिर व प्रमोद कुमार एवं अब्दुल क्यूम व नरेंद्र सिंह द्वारा आठ-आठ विद्यालयों में सुविधा का पता लगाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था देखने के लिए 12 टीमें बनाई गई है। 19 मार्च तक टीमों को 20 बिंदुओं के प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी।
इन व्यवस्था का होगा मूल्यांकन
टीम को परीक्षा केंद्र का नाम, विद्यालय के प्रकार, श्रेणी, परीक्षार्थियों की संख्या, कक्षों की संख्या, सीसीटीवी की उपलब्धता, वायस रिकार्डर की उपलब्धता, डीवीआर की स्थिति, डबल लॉक की व्यवस्था, हाई स्पीड इंटरनेट व राउटर, शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन व जेनरेटर, चारदीवारी, संपर्क मार्ग, कंप्यूटर सिस्टम आदि का विवरण देना होगा।