सिद्धार्थनगर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा से 12 छात्र एवं 13 छात्राओं को महामहिम माननीय राज्यपाल महोदया ने एक - एक बैग देकर किया पुरस्कृत
आज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मा. राज्यपाल महोदया श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जी ,विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी जी रहे जिसमें मेरे कार्यरत पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा से 12 छात्र एवं 13 छात्राओं को महामहिम माननीय राज्यपाल महोदया ने एक - एक बैग देकर पुरस्कृत किया जिसमें रखे किताब को विद्यालय के पुस्तकालय में रखवाकर छात्रों को अध्ययन हेतु प्रेरित करने की बात कही। बताते चलें कि शिवाजी स्काउट दल के छात्रों को महामहिम महोदया ने बीते विगत वर्ष के तृतीय दीक्षांत समारोह में भी विद्यालय के कुल 20 छात्रों को पुरस्कृत किया था। विद्यालय को निरंतर नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए विद्यालय की कला अध्यापिका श्रीमती संगीता जी ,खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर श्री अनिल मिश्र जी एवं श्री धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...