सोनभद्र : अमेरिका के शोधार्थियों द्वारा डॉक्टर बृजेश महादेव के नवाचारों की सराहना की गई
भारत के आकांक्षात्मक जिलों में शिक्षा सूक्ष्म नवाचारों" की अंतिम प्रस्तुति जूम मीटिंग के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमें अमेरिका में पढ़ रहे 16 भारतीय छात्रों ने 6 सप्ताह के दौरान भारत के कई शिक्षकों का साक्षात्कार लिया। जिसमें सोनभद्र से डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी सेकंड नगवा सोनभद्र भी शामिल रहे. नीती अयोग द्वारा पहचाने गए 25 आकांक्षात्मक जिलों में 67 शिक्षकों द्वारा उपयोग किए गए 199 नवीन नवाचारों का अध्ययन करके 13 नवाचारों को विशेष रूप से चिन्हित किया जो देश विदेश में अनुकरण करने योग्य हैं. जूम वेबिनार के माध्यम से मैंने भी अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया. वेबीनार में स्नेहा उत्तरीका अंशु अर्पण ममता मुस्कान अक्षया ब्रिटन स्वितलाना अनुपमा सिंह डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और एक दूसरे को सुनें. अमेरिकी शोधार्थियों ने बताया कि भविष्य में एक वेबसाइट पर सभी नवा चारों को संग्रहित किया जाएगा जिससे देश विदेश सभी शिक्षक एवं शिक्षार्थी उसका लाभ ले सके. डॉक्टर बृजेश महादेव का कौन लगाएगा शतक मोबाइल क्लास क्यूआर कोड के साथ अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन नवा चारों को शोधार्थियों ने महत्व दिया. और अपने डायरेक्टरी में जगह दिया.
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...