प्रयागराज : फर्जी नियुक्ति पत्र गैंग में गाजियाबाद के ठग भी शामिल
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता:मालवीय नगर के दीपक सेठ की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद के लोग भी शामिल हैं। शातिरों ने आठ लाख रुपये वसूलकर बेरोजगार युवक को रेलवे की फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। पुलिस की मानें तो युवक को गाजियाबाद बुलाकर रेलवे में अटेंडेंट के काम में लगाया गया था। ज्वाइनिंग के नाम पर ट्रेन में रजाई व गद्दा रखने का काम दिया था। पुलिस की जांच में खुलासा होगा कि इस गैंग में कितने लोग शामिल हैं। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।मालवीय नगर निवासी दीपक सेठ ने मीरापुर के संजू और आर्यकन्या चौराहा निवासी अश्वनी अग्रवाल के खिलाफ मुट्ठीगंज थाने में फर्जीवाड़ा और ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया था कि उससे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर शातिरों ने आठ लाख रुपये लिए थे। इसके बाद ईमेल से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर उसे भेज दिया। रेलवे में नौकरी के लिए उसे पहले गाजियाबाद और फिर गोरखपुर भेजा था। इस ठगी का खुलासा होने के बाद पीड़ित ने मुट्ठीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस की छानबीन में यह पता चला है कि रेलवे में अटेंडेंट का काम करने वालों के बीच शातिर ठग भी शामिल रहे हैं। ज्यादातर आरोपी गाजियाबाद के हैं। अब उनकी धरपकड़ के बाद ही फर्जीवाड़ा की कहानी सामने आएगी।