महराजगंज : परिषदीय स्कूलों में लगेगी अभिभावक चौपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अभिभावक चौपाल का आयोजन होगा। इसके माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने को लेकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।
मिशन शक्ति कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकांश विभागों द्वारा आठ मार्च तक विविध आयोजनों के माध्यम से महिलाओं के हितों को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन को किया जाना है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने भी अपने आयोजनों को लेकर रुपरेखा तय करते हुए आठ मार्च को जिले के सभी परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में आयोजित होने वाले चौपाल में विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाने की योजना बनाई है। अभिभावकों को यहां पर प्रधानाध्यापक अथवा वार्डेन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितों की रक्षा से संबंधित शपथ दिलाया जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं व बालिकाओं के हितों की रक्षा को लेकर कार्ययोजना बना ली गई है। जिम्मेदार कार्ययोजना के मुताबिक आयोजनों को कराते हुए इसकी सार्थकता को सिद्ध करें।
----------
पांच से लेकर सात तक होंगे यह आयोजन
पांच मार्च को जिले के सभी परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में महिला एवं बाल अधिकारों बाल अखबार बनाया जाएगा। छह मार्च को स्थानीय स्तर पर विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को आमंत्रित कर उनके अनुभव को साझा किया जाएगा। सात मार्च को परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चों द्वारा निर्मित पोस्टर, बाल अखबार, स्लोगन आदि सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित होगी।