प्रयागराज : एक महीने में तीन बड़ी भर्ती का रिजल्ट देगा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक महीने में तीन बड़ी भर्तियों का परिणाम घोषित करने जा रहा है। शनिवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस 2020 की मुख्य (लिखित) परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। 487 रिक्तियों के सापेक्ष सफल 845 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक अप्रैल से शुरू होगा।पूरी उम्मीद है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएगा। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच आयोजित मुख्य परीक्षा में 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) 2016 भर्ती की का परिणाम मार्च में ही घोषित होने की उम्मीद है। आयोग ने 22 व 23 दिसंबर को हुई आरओ/एआरओ 2016 की मुख्य परीक्षा में शामिल एवं अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से 19 से 25 फरवरी तक अभ्यर्थन वापसी के लिए आवेदन मांगे थे। 20 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लेने की सहमति दी है। 361 पदों के लिए कुल 3.85 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 20 सितंबर 2020 को कराई गई प्रारंभिक परीक्षा में मात्र 1.40 लाख (36.4 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2019 का अंतिम परिणाम भी मार्च में ही आने की संभावना है। विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 648 पदों के लिए 13 दिसंबर 2020 को प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद और आगरा में परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी को घोषित हुआ था जिसमें 1284 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल थे। 22 फरवरी से इसका साक्षात्कार था। परीक्षा के लिए एक लाख 37 हजार 605 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
एक पद के लिए 939 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को विधीक्षण अधिकारी के एक पद के लिए लिखित परीक्षा कराई। परीक्षा के लिए प्रयागराज और लखनऊ में क्रमश: 1917 व 3229 कुल 5146 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से प्रयागराज में 383 व लखनऊ में 556 कुल 939 (18.24 प्रतिशत) उपस्थित हुए।