महराजगंज : ग्रेड-पे के आधार पर होगी मतदान कर्मियों की तैनाती, प्रत्येक टीम में होंगे चार कर्मी, तृतीय मतदान कर्मी के रूप में संविदाकर्मी भी होंगे तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार प्रत्येक मतदान टीम में चार कर्मियों को रखा जाएगा। ग्रेड-पे के आधार पर मतदान कर्मियों की तैनाती होगी। तृतीय मतदान कर्मी के रूप में संविदाकर्मी को भी लगाए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।
चुनाव आयोग ने मंडल में एक चरण में निर्वाचन कराने की बात कही है। यह भी कहा कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त तीन मतदान अधिकारी तैनात होंगे। तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में संविदाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। कर्मियों की तैनाती को लेकर जिम्मेदारों को ग्रेड पे का भी ध्यान रखना होगा। पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय के प्रभारी धनंजय कुमार दूबे ने बताया कि इस बार मतदान कार्मिकों की तैनाती में ग्रेड-पे का ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया गया है। उसका अनुपालन कराया जाएगा।
by TaboolaSponsored Links
Jaunpur में प्रयोग की गई गाड़ी के दाम आपको चौंका सकते है
उपयोग की गयी गाड़ी की क़ीमत | विज्ञापन ढूंढे
---------------
4600 से 5400 ग्रेड-पे वाले बनेंगे पीठासीन अधिकारी
आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक 4600 से 5400 ग्रेड-पे वाले कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी बनाया जाएगा। 1900 से 4200 तक के ग्रेड-पे वाले कार्मिकों को मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय बनाया जाएगा। 1800 ग्रेड-पे व संविदा कर्मियों को तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में भी तैनात किया जाएगा।
--------------
दल में एक से अधिक हो सकते हैं संविदाकर्मी
आयोग द्वारा दी गई व्यवस्था के मुताबिक किसी भी मतदान दल में एक से अधिक भी संविदाकर्मी हो सकते हैं। किसी मतदान दल में एक से अधिक महिला कार्मिक भी हो सकती हैं।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share