लखनऊ। पॉलीटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच मार्च है। मगर हजारों की संख्या में छात्र अभी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं। फॉर्म जिस वेबसाइट के माध्यम से भराए जा रहे हैं, उसमें तमाम व्यवहारिक गड़बड़ियों की वजह से छात्र आवेदन नहीं कर पाए। जबकि 12 मार्च से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। हालात यही बने रहे तो विभाग को परीक्षा टालनी पड़ सकती है।प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक की परीक्षा के लिए आवेदन करने समेत एमडमिट कार्ड जारी करने की सारी प्रक्रिया यू राइज पोर्टल को सौंप दी है। पहले संस्थान द्वारा परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड होते थे। अब यू राइज पोर्टल पर छात्रों को खुद ही परीक्षा फॉर्म भरना पड़ रहा है। करीब ढाई लाख छात्र परीक्षा देंगे। अभी हजारों छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए हैं। छात्रों के अनुसार पोर्टल पर व्यवहारिक दिक्कतेें हैं, जिस वजह से उनका डाटा नहीं ले पा रहा है। या तो संस्थान गलत कर देता है या तो उनकी फोटो अपलोड नहीं होती। होती है तो फोटो भी गड़बड़ हो जाती है। विषय भी ठीक से नहीं ले पा रहा है। कई छात्रों ने अपने बैंक का भी ब्योरा दिया, लेकिन वह भी नहीं दर्शा रहा। छात्रों ने बताया कि यदि गलत ब्योरे के साथ आवेदन हो गए तो उनका एडमिट कार्ड भी गलत आएगा। इन्हीं दिक्कतों के चलते विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी से बढ़ाकर पांच मार्च कर दी, लेकिन वेबसाइट में सुधार नहीं हुआ। परिषद में कोई अधिकारी नहीं बैठता। छात्र चक्कर काटकर परेशान हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...