लखनऊ : आगामी जून माह में माध्यमिक शिक्षकों के तबादले की तैयारी
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं के बाद जून में हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत सहायक अध्यापकों, प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों के तबादले करने की तैयारी कर रहा है । कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षिक सत्र 2020-21 में विभाग में तबादले नहीं किए गए थे। विभाग में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर होने के बाद अब वर्षों से गृह जिले से दूरस्थ जिले में तैनात शिक्षक तबादले के लिए राजनीतिक दबाव बना रहे हैं।प्रदेश में 12 मई तक बोर्ड परीक्षाएं संचालित होंगी। सूत्रों के मुताबिक कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या का 10 प्रतिशत तक शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। विभाग इस बार तबादला नीति के साथ ग्रेडिंग को भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बाद तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन तबादले बहुत ही सीमित संख्या में किए जाएंगे।