एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

लखनऊ।: UP TGT PGT Recruitment 2021: एडेड माध्यमिक कॉलेजों की सबसे बड़ी भर्ती में पद घटे, आज से करें आवेदन

0 comments


UP TGT PGT Recruitment 2021: एडेड माध्यमिक कॉलेजों की सबसे बड़ी भर्ती में पद घटे, आज से करें आवेदन



उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है।

UP TGT PGT Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश प्रयागराज प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12603 पदों की भर्ती करा रहा है।






 उत्तर प्रदेश के साढ़े चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक कॉलेजों की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12603 पदों की भर्ती करा रहा है। इसमें जीव विज्ञान विषय के पदों को जोड़ा गया है लेकिन, टीजीटी के 310 पद कम हो गए हैं। 29 अक्टूबर, 2020 को 15508 पदों की भर्ती में टीजीटी के 12913 पद थे। वहीं, पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतियोगियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। वहीं, टीजीटी के चयन में साक्षात्कार इस बार से नहीं होगा, जबकि प्रवक्ता पद के लिए 50 अंक का साक्षात्कार होगा। साथ ही लिखित परीक्षा में चयन बोर्ड माइनस मार्किंग भी नहीं करा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद शिक्षक चयन का संशोधित विज्ञापन जारी किया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (upsessb.org) मंगलवार से शुरू हो रहा है, यह प्रक्रिया 15 अप्रैल तक अनवरत चलेगी। परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन की शर्तें, अर्हता, पाठ्यक्रम आदि का विवरण वेबसाइट पर देख सकते हैं। चयन बोर्ड ने 18 नवंबर को विज्ञापन निरस्त कर दिया था, क्योंकि तदर्थ शिक्षकों का प्रति प्रश्न मूल्यांकन कम था और जीव विज्ञान विषय का उल्लेख नहीं था।



समय सारिणी (टीजीटी-पीजीटी)

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू : 16 मार्च





ऑनलाइन शुल्क जमा करें : 16 मार्च





पंजीकरण भाग एक की अंतिम तारीख : 11 अप्रैल





ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 13 अप्रैल





ऑनलाइन आवेदन भाग दो की अंतिम तारीख : 15 अप्रैल



आवेदन शुल्क (टीजीटी-पीजीटी)



सामान्य वर्ग : 750 रुपये





ईडब्ल्यूएस : 450 रुपये





पिछड़ा वर्ग : 750 रुपये





अनुसूचित जाति : 450 रुपये





अनुसूचित जनजाति : 250 रुपये





नोट : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, महिला जिस वर्ग की होगी उसी वर्ग का शुल्क देय होगा। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थी को उस वर्ग का आधा शुल्क देना होगा।





आवेदन में सभी अभ्यर्थियों से 50 रुपये आनलाइन का भुगतान लिया जा रहा।



आयु सीमा (टीजीटी-पीजीटी) : एक जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम न हो।



वेतनमान

टीजीटी संवर्ग : 44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600





पीजीटी संवर्ग : 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे 4800



अर्हता वेबसाइट परचयन बोर्ड प्रवक्ता के 21 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 16 विषयों में बालक व बालिकाओं का चयन कर रहा है। इसमें जीव विज्ञान विषय जोड़ा गया है। सभी का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड है।


अलग तारीखों में लिखित परीक्षा : टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों में सभी मंडल मुख्यालयों पर होंगी, इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में दोनों संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार होगा, एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भाषा संबंधी प्रश्नपत्र उसी भाषा में होंगे जैसे हिंदी का प्रश्नपत्र हिंदी में, संस्कृत का संस्कृत में, अंग्रेजी का पेपर अंग्रेजी में और उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा।


चयन का आधार : टीजीटी पद पर चयन मात्र लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं, पीजीटी पद पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर 85 प्रतिशत अंक होंगे, जबकि 10 फीसद इंटरव्यू के आधार पर होंगे।

तदर्थ शिक्षक भी कर सकेंगे आवेदन, वेटेज घटा : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडेड कालेजों में पहले से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उन्हें डेढ़ अंक प्रतिवर्ष व अधिकतम 30 अंक का अधिभार भी दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि पहले अधिकतम 35 अंक का अधिभार देने का ऐलान किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।