प्रयागराज : UPPSC असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 13 अभ्यर्थी चयनित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकीय) पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट आज (04-03-2021) जारी कर दिया। इस भर्ती में साक्षात्कार के लिए 58 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें कुल 37 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो पाए। साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यूपीपीएससी असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर भर्ती 2014-15 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।यूपीपीएससी ने इस संबंध में गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 13 चयनित अभ्यर्थियों की सूची आरक्षित सीटों के नियम (अनारक्षित -8, अन्य पिछड़ा वर्ग-03, अनुसूचित जाति -02) के अंतर्गन जारी की गई है।इस भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच 31 जुलाई 2020 को पूरी की गई थी। इसमें 255 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। प्राप्त दस्तावेजों में श्रेष्ठता के क्रम में 58 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।