लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों को सात माह से नहीं मिला वेतन
लखनऊ। उप्र. दूरस्थ बोटीसी शिक्षक संघ ने 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों को बेतन दिलाने की मांग की है। संघ का कहना है कि इन शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है।संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने आरोप लगाया कि अफसरों की उदासीनता से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। कुछ जिलों में वेतन भुगतान शुरू हो गया है, लेकिन बकाया वेतन का एरियर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बेसिक शिक्षा व लेखा अधिकारी धन उगाही के लिए वेतन और एरियर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से इन शिक्षकों को 15 मई तक बेतन दिलाने की मांग की है।