लखनऊ : इंटर प्री-बोर्ड का वेटेज दस प्रतशित होने से छात्र-छात्राओं में निराशा
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:यूपी बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का फॉर्मुला रविवार को जारी कर दिया। इंटर के छात्रों का प्रमोट करने के 12 वीं के प्री-बोर्ड का वेटेज सिर्फ दस प्रतिशत होगा और हाईस्कूल के 50 फीसद और 11 वीं वार्षिक परीक्षा के अंकों का 40 फीसद वेटज दिया जाएगा। वहीं हाईस्कूल के छात्रों को प्रमोट करने के कक्षा 9 के अंक को 50 फीसद और हाईस्कूल प्री-बोर्ड के अंकों का पचास फीसद के वेटेज देते हुए प्रमोट किया जाएगा। यूपी बोर्ड प्रमोट फार्मूले से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है। हालांकि, सभी ने निर्णय का स्वागत करते हुए हुए बोर्ड द्वारा बीच का रास्ता निकाले जाने की बात कही। वहीं छात्र इंटर में प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत वेटेज दिए जाने से ज्यादा खुश नहीं है।
*विशेषज्ञों की बात*
-बोर्ड ने बिल्कुल सही तरीका अपनाया है। इंटर में कई स्कूलों में बोर्ड परीक्षा नहीं हो पायी है। इसीलिए बोर्ड परीक्षा को वेटेज 10 प्रतिशत रखा गया है। मेधावाी बच्चों का अहित नहीं होगा।
एसएल मिश्रा, प्रधानाचार्य अमीनाबाद इंटर कॉलेज
-बोर्ड ने जो नियम बनाया उसके तहत ही बच्चों को प्रमोट किया जाएगा। लेकिन परीक्षा के विकल्प की ओर बोर्ड बढ़ता तो मेधावी बच्चों के लिए ज्यादा अच्छा होगा। अब हालात ठीक हैं तो परीक्षा हो सकती थी।
डा. एसपी सिंह, संस्थापक प्रबंधक, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजस
-बोर्ड ने बहुत सोच-समझ कर अंकों का निर्धारण किया है। इससे सभी छात्रों का फायदा होगा। हालांकि बोर्ड को इंटर प्री-बोर्ड में अंकों का प्रतिशत दस से ज्यादा करना चाहिए था।
मनीष सिंह, निदेशक एसकेडी अकादमी
इस फॉर्मूले से रिजल्ट बनाया जा सकता है । इससे बच्चों को 9 और 11 वीं के रिजल्ट का महत्व समझ आयेगा। लेकिन अधिकत्तर बच्चे 10 और 12 वीं में ज्यादा मेहनत करते हें इसलिए वे हताश हो सकते हैं।
रचित मानस, ज्वाइंट डायरेक्टर, ब्राइटलैण्ड
*हाईस्कूल: छात्रों की बात*
-9 वीं और 10 वी दोनो में ही अच्छे से मेहनत की थी इसलिए पचास-पचास फीसद को वेटेज मिलने पर परिणाम अच्छा मिलेगा।
शाम्भवी तिवारी
-फॉर्मूले से खुशी हूं हाईस्कूल प्री-बोर्ड और 9 वीं की वार्षिक परीक्षाओं पर रिजल्ट तैयार करना सही फैसला है। अब रिजल्ट का इंतजार है।
साक्षी तिवारी
*इंटर: छात्रों की बात*
इंटर के पूरे नियम से संतुष्ट हूं लेकिन 12 प्री-बोर्ड के अंकों का सिर्फ दस प्रतिशत लिया जाना ठीक नही है। इसे और बढ़ाना चाहिए था।
अभिषेक सिंह
हाईस्कूल के 50 फीसद अंक , 11 अद्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसद अंक लेना ठीक है लेकिन प्री-बोर्ड में सिर्फ दस फीसद लेना ठीक नहीं है।
प्रियांशी मिश्रा