महराजगंज : नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत, पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार की हुई भावभीनी विदाई
लक्ष्मीपुर / महाराजगंज
वही पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार की हुई भावभीनी विदाई
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र कार्यालय में सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। शिक्षकों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इसी दौरान पूर्व के खंड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार का शिक्षकों ने भावभीनी विदाई किया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर राजकिशोर सिंह ने समस्त ए आर पी की मीटिंग भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि सभी शिक्षक मिल कर सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रेरणा मिशन कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके लिए बच्चों के पठन पाठन और शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष जोर देना होगा।
उन्होंने ने कहा कि शिक्षक साथी अपनी किसी भी समस्या को बेहिचक हमसे साझा करें। उनकी हर सम्भव मदद की जायेगा। उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प पर विशेष जोर देना होगा। सभी शिक्षक स्थानीय ग्राम प्रधान, सचिव आदि से मिल के स्कूल में कायाकल्प कार्य पूर्ण कराना पूर्ण करें।
इसकी मॉनिटरिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल्द ही की जाएगी। जिन स्कूलों के कायाकल्प से कौन कौन कार्य पूर्ण नही कराए गए हैं उनकी सूचना एक सप्ताह के भीतर ए आर पी, शिक्षक संकुल के मध्यम से बी आर सी कार्यालय को लिखित अवगत कराएं। इसी माह 15 जून के पहले प्रत्येक 142 विद्यालयों की कायाकल्प योजना के तहत कराए गये कार्यो का भौतिक सत्यापन ए आर पी द्वारा किया जायेगा। जिसके लिये सभी स्कूलों के शिक्षकों तैयार रहना होगा।
इस अवसर पर मोहम्मद जावेद खान, विकास नारायण मिश्र, ए आर पी सुनील चंद शुक्ल, तहेंद सिंह, नागेंद्र सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, आदित्य नारायण सिंह, जयदयाल, ब्रह्मानन्द, बहादुर, बीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।