UP Board 10th & 12th Exam 2021: छात्रों को प्रमोट करने का फार्मूला तैयार
यूपी बोर्ड के छात्रों को वार्षिक परीक्षा व प्री बोर्ड के औसत अंकों के आधार पर प्रमोशन मिलेगा।
UP Board 10th 12th Exam 2021 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा निरस्त कर विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने की घोषणा के बाद अब रिजल्ट तैयार करने का काम तेज हो गया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने के लिए मंथन किया जा रहा है।
लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा निरस्त कर विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने की घोषणा के बाद अब रिजल्ट तैयार करने का काम तेज हो गया है। अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को राजधानी में स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें प्रोन्नति के फार्मूले पर चर्चा की गई। रविवार को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के शिक्षाधिकारियों से प्रोन्नति के मसले पर चर्चा की जाएगी।
फिलहाल शनिवार को हुई बैठक में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 56 लाख विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने के लिए कई बिंदुओं पर मंथन किया गया। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का रिजल्ट कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के अंकों व कक्षा 11 में मिले अंकों के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा। अगर कक्षा 11 के वार्षिक परीक्षा के अंक उपलब्ध नहीं होंगे तो उस स्थिति में कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा के अंकों को जोड़ा जाएगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...