प्रयागराज : शिक्षकों के प्रमोशन की 12 साल बाद जगी उम्मीद
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 794 सहायक अध्यापकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन की आस जगी है। 10 विषयों के प्रमोशन की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक 29 जुलाई को लोक सेवा आयोग में होगी। सहायक अध्यापक से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन 12 साल बाद होने जा रहा है।29 जुलाई की बैठक में वर्ष 2000 तक नियुक्त सहायक अध्यापकों का प्रमोशन किया जाएगा। आयोग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश मिश्र ने 22 जुलाई को शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को वरिष्ठता सूची एवं पात्रता सूची के साथ बुलाया है। कुल 18 विषयों के 1869 पदों में से 794 के अभिलेख सही पाए गए हैं।शेष 1075 पदों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए अपर निदेशक राजकीय को पत्र लिखा गया है ताकि उन पर भी प्रमोशन हो सके। जिन 10 विषयों के शिक्षकों का प्रमोशन होना है उनमें गणित, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि, इतिहास, राजनीति शास्त्र व तर्कशास्त्र हैं।राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडेय, राजनाथ यादव व रवि त्रिपाठी ने इस बारे में शिक्षा निदेशालय एवं लोक सेवा आयोग के अफसरों से भेंट की थी।