लखनऊ : शिक्षकों ने आन्दोलन की रणनीति तैयार की,
21 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो शिक्षक हड़ताल पर जाने का निर्णय लेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद लखनऊ के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को शिक्षक भवन रिसालदार पार्क में हुई।
कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी शिक्षकों को ट्विटर एकाउन्ट बनाकर संचालित करने एवं समय समय पर निर्देशानुसार सक्रिय सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
प्रांतीय नेतृत्व के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त में पुरानी पेंशन देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। सितंबर माह में कमिश्नरी का घेराव और अक्टूबर में महारैली होगी। इसके पश्चात भी यदि 21 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो शिक्षक हड़ताल पर जाने का निर्णय लेंगे।