महराजगंज : प्रदेश संगठन के निर्देशन में जिला अध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में नियुक्त पर्यवेक्षक दिनेश त्रिपाठी के देखरेख में विकास शिक्षा क्षेत्र ब्लाक ईकाई लक्ष्मीपुर में 21 बिन्दुओं के मांग पर चर्चा के साथ संघ आन्दोलन की भी बना रहा रणनीति
महराजगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेश चन्द्र शर्मा के आदेश के क्रम में पूरे सूबे के समस्त जनपदों के समस्त विकास शिक्षा क्षेत्रों में आज एक साथ जनपदीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में शुरू हुआ। आप सबको बताते चलें कि बीआरसी लक्ष्मीपुर के सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर के कार्य समिति के सदस्यों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि 21 सूत्रीय मांग में संघ की पहली मांग पुरानी पेंशन की मांग है। जिसे हम लेकर ही रहेंगे। जब सभी सदन के जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन मिल रहा है। तब शिक्षक साथियों को नई पेंशन योजना क्यों दिया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी ने किया। बैठक का संचालन हरिश्चंद्र चौधरी ने किया।
कार्यसमिति के सदस्यों ने पर्यवेक्षक महोदय को कुछ और बिन्दुओं को निस्तारण कराने हेतु संघ को अवगत कराने के लिए कहा जिसके क्रम में कोषाध्यक्ष दयानन्द त्रिपाठी ने CL को विद्यालय खुलने के दिन 15 मिनट पहले आनलाईन करने के आदेश को वापस लेने की मांग की । संयुक्त मंत्री संजय पटेल जी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वेतन देने की मांग की । अन्त में जनपदीय पर्यवेक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आप सबकी मांगों संघ जनपदीय पदाधिकारियों को अवगत करा देने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से भी मुक्त करे।
इस अवसर पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, महामंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, संजय पटेल, विकास नरायण मिश्र, विजय प्रकाश दुबे, दयानन्द त्रिपाठी, गिरिजेश पांडेय, उमेश यादव, रामकृपाल वरुण, हरिश्चंद्र यादव, प्रमोद पटेल, विजन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, विंध्याचल चौधरी, जयहिंद पटेल, अमरेश गुप्ता, मंजू चौधरी, देवेन्द्र नाथ राव, दधिबल मौर्य, अब्दुल रहमान, धर्मेन्द्र प्रजापति, शालिनी गौड़ आदि मौजूद रहे।