प्रयागराज : 6852 ने कराया पंजीकरण, 1994 ही भर सके तबादले का फॉर्म
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन में एक तिहाई से अधिक आवेदक वंचित रह गए। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई तक प्रदेशभर के 6852 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, लेकिन मात्र 1994 ही अंतिम रूप से फॉर्म भर सके। शेष लोग पद न होने के कारण वंचित रह गए।इस मुद्दे पर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा की बैठक रविवार को काटजू बाग कॉलोनी सलोरी में हुई। शिक्षकों ने ऑनलाइन तबादला नीति पर रोष व्यक्त किया। प्रांतीय संयुक्त मंत्री रामनिवास गौतम का कहना है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकांश शिक्षक फॉर्म भरने से वंचित रह गए।सरकार ऐसे शिक्षकों को फॉर्म भरने का पुनः मौका दे एवं आरक्षण के नियमों का पूर्णतया पालन किया जाए। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक महासभा न्यायालय जाने के लिए बाध्य होगी। बैठक में रामनिवास गौतम, प्रदीप कुमार राजोरिया, जंग बहादुर सिंह पटेल, प्रेम सागर, राज नारायण, राम शर्मा आदि रहे।