"जहां है हरियाली वहां है खुशहाली"
आनलाइन राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी "मनरंजन" सम्पन्न
(डॉक्टर बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा लॉकडाउन के दौरान विभिन्न विषयों पर 1 दर्जन से अधिक वेबीनार संपन्न कराए जा चुके हैं तथा कई बार रेडियो से भी कार्यक्रम प्रस्तुत हुए हैं पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाली आंदोलन की शुरुआत की तब से लेकर अब तक वृक्षारोपण एवं संरक्षण के लिए लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक कर रहे हैं यह काव्य संगोष्ठी भी उसी कड़ी का हिस्सा है इस बार गूगल मीट के बाद फेसबुक लाइव भी प्रसारण किया गया)
परिषदीय साहित्यकार मंच द्वारा हरियाली आंदोलन को समर्पित ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ जिस का आयोजन एवं संचालन डॉक्टर बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश ने किया संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षाविद मो अदील मंसुरी, लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की, अपने संबोधन में अध्यक्ष महोदय ने बताया कि डॉक्टर बृजेश का रचनात्मक योगदान सराहनीय है और भविष्य में इनके हरियाली आंदोलन को याद किया जाएगा. मुख्य अतिथि डॉ विष्णु देव सिंह मलिक ,खरियर कॉलेज नुआपाडा, उड़ीसा रहे जिन्होंने हरियाली आंदोलन पर आधारित कवि सम्मेलन की प्रशंसा की, विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ मो सहिदुल एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई ने हरियाली पर इस तरह का पहला आयोजन बताया, श्री अशोक कुमार अवाक माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस आयोजन के लिए डॉ बृजेश महादेव का धन्यवाद ज्ञापित किया, उत्तर प्रदेश, श्री प्रमोद दीक्षित मलय बांदा ने डॉक्टर बृजेश के आयोजन की प्रशंसा की एवं उषा भिड़वरिया मेरठ, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने आभार प्रकट किया. संगोष्ठी में रचनाएँ पर्यावरण प्रदूषण वृक्षारोपण हरियाली से संबंधित प्रस्तुत की गई जिसमें देश के कोने कोने से 4 दर्जन से अधिक जानी-मानी हस्तियों के साथ नए साहित्यकार प्रतिभाग किये.
सर्वप्रथम श्रीमती उषा रानी मेरठ द्वारा सरस्वती वंदना की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार कवि सम्मेलन का श्रीगणेश हुआ. प्रमुख रूप से डॉ सरोज, जैन महिला महाविद्यालय चेन्नै तमिलनाडु, डॉ सुजाता पटना बिहार, बबिता यादव गौतमबुधनगर उ. प्र., लाडो कटारिया गुरुग्राम हरियाणा, प्रीति चौधरी बुलंदशहर, श्वेता कन्नौजिया गौतमबुधनगर, पूनम गुप्ता बाराबंकी, मीना भटिया गौतमबुधनगर, शिप्रा सिंह कानपुर नगर, लक्ष्मी देवी, सीतापुर, मिथिलेश कुमार सिंह वाराणसी, अलका जैन आनंदी मुंबई, लीना शर्मा कोटा राजस्थान, भावना शर्मा मेरठ, अलका जैन इंदौर, रचना रानी शर्मा मेरठ, साधना श्रीवास्तव राजगढ़ म. प्र, राजबहादुर यादव जौनपुर, लता सिंघई, अमरावती महाराष्ट्र, सविता मोदी मंडला मप्र, निशि श्रीवास्तव लखनऊ, साधना सचान फतेहपुर, सुधांशु श्रीवास्तव फ़तेहपुर, एल एस तोमर मुरादाबाद यूपी, पुष्प लता शर्मा रतलाम मध्य प्रदेश, नीलम महाजन चराया भिवानी हरियाणा, अर्चना चंचल दिल्ली, सुशीला वसीता दामिनी राजस्थान, संतोष मिश्रा दामिनी' प्रयागराज, सुधा बसोर, गाजियाबाद, डॉ प्रभा जैन देहरादून, बृजबाला श्रीवास्तवा "सुमन" आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश, रचना सिंह वानिया मेरठ, गीता पांडे अपराजिता रायबरेली उत्तर प्रदेश, नम्रता श्रीवास्तव बांदा, नगेंद्र बाला बारेठ दिल्ली, श्याम बिहारी मधुर , सोनभद्र उत्तर प्रदेश, सुमन सिंह सोनभद्र उत्तर प्रदेश, कृष्ण देव पांडेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश, रमा बहेड हैदराबाद. अंजना झंवर लोहाटी सूरत गुजरात, अलका जैन, अलका केसरी सोनभद्र उत्तर प्रदेश, कमला माहेश्वरी बदायूं उत्तर प्रदेश, सविता मोदी आदि ख्याति प्राप्त साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की. तकनीकी सहायक के रूप में हिरदेश कुमार सिंह ए आर पी बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश मौजूद रहे. डॉक्टर बृजेश महादेव एक दर्जन से अधिक वेबीनारों का आयोजन भी कर चुके हैं एक शिक्षक और लेखक के साथ नवोदित रचनाकार भी हैं. आप की नवीनतम रचना "वनस्पत्यंजलि" प्रकाशित हुई है जो ऑनलाइन उपलब्ध है. परिषदीय साहित्यकार मंच का यह पहला आयोजन था जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं उचित शिक्षा परिषद के साहित्यकारों के साथ नवोदित रचनाकारों ने शिरकत की. अंत में अध्यक्ष महोदय ने अपने आशीर्वचन के साथ संगोष्ठी के समापन की घोषणा की.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
शानदार आयोजन, बधाई
जवाब देंहटाएं