गोरखपुर : सीबीएसई हर महीने विद्यार्थियों की अटेंडेंस होगी ऑनलाइन अपडेट, इन खास लोगों पर कसी जाएगी नकेल, एडमिशन लेकर दिल्ली-कोटा जाकर तैयारी करने वालों पर कसी जाएगी नकेल
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से हर महीने विद्यार्थियों की अटेंडेंस (उपस्थिति) ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। स्कूलों में डमी दाखिला लेकर दिल्ली-कोटा जाकर कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ स्कूलों पर बोर्ड अब शिकंजा कसेगा। सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों के अटेंडेंस की निगरानी अब हर महीने की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड एंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) तैयार कर रहा है।नई व्यवस्था के तहत बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया जाएगा। इसके माध्यम से स्कूल प्रबंधन को हर महीने बच्चे के अटेंडेंस की रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। इससे बोर्ड जब चाहे किसी भी विद्यार्थी की अटेंडेंस देख सकेगा। 75 फीसदी अटेंडेंस की अनिवार्यता को पूरा नहीं करने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा।मौजूदा व्यवस्था के तहत अटेंडेंस की रिपोर्ट बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व स्कूल प्रबंधन सीबीएसई को मुहैया कराता है। वर्तमान सत्र से अब बोर्ड अपने स्तर से सेंट्रली ईआरपी सिस्टम तैयार कर उससे सभी स्कूलों को जोड़ेगा। स्कूल इसमें समय-समय पर डेटा अपलोड करेंगे और हेड ऑफिस के पास इसका कंट्रोल पैनल होगा। जिसके बाद स्कूल से डाटा मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बोर्ड की ओर से जिले में 117 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक वर्ष 20 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते हैं।गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि बोर्ड से संचालित स्कूलों में प्रवेश लेकर दूसरे राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाने वाले विद्यार्थियों की शिकायत बोर्ड को लगातार मिल रही है। जिसके बाद से बोर्ड ने अटेंडेंस की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित करने का फैसला लिया है। वर्तमान सत्र में यह व्यवस्था लागू होगी।