वाराणसी : कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देगा संस्कृत विश्वविद्यालय
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता:संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब कंप्यूटर और अंग्रेजी भाषा की शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा। प्राच्य विद्या का यह संस्थान नए सत्र में कलेवर बदलने की तैयारी में है। इसके लिए कंप्यूटर विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है।संस्कृत विश्वविद्यालय से पढ़कर निकले छात्रों को कई बार कॅरियर में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कारण कि आज के व्यावसायिक जीवन में कंप्यूटर का चलन बेहद आम है। विश्वविद्यालय छात्रों की इस दिक्कत को समझते हुए कंप्यूटर शिक्षा और सामान्य पाठ्यक्रमों में इसके इस्तेमाल में तेजी लाने जा रहा है। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि नई शिक्षा नीति में भी कंप्यूटर और अंग्रेजी के साथ ही क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने की व्यवस्था की गई है। कंप्यूटर शिक्षा को विशेषज्ञों की मदद से सरल संस्कृत से भी जोड़ा जा रहा है ताकि रोजमर्रा का पठन-पाठन इसके जरिए आसान हो जाए।राज्यपाल ने समीक्षा बैठकों में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को स्ववित्तपोषित और महिला केंद्रित पाठ्यक्रम शुरू करने के भी निर्देश दिए थे। कुलपति ने बताया कि इनकी तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही अध्यापकों को भी कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि कोरोना की तीसरी लहर के कारण यदि कक्षाएं देर में शुरू हों तब भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जा सकें। अब तक विश्वविद्यालय यूट्यूब चैनल के जरिए छात्रों को पठन सामग्री उपलब्ध कराता रहा है।