सोनभद्र :प्रदेश स्तरीय काव्य पाठ में सम्मानित हुए सोनभद्र के माटी के लाल डॉ बृजेश
(बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में कार्यरत शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव की कई पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं जिसने गद्य और पद्य दोनों विधाएं हैं)
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित ऑनलाइन काव्य पाठ के 13 वी एपिसोड में जनपद सोनभद्र से डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक एवं साहित्यकार सम्मिलयित प्राथमिक विद्यालय पल्हारी सेकंड नगवा को श्रीमान अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. गौरतलब हो कि बेसिक शिक्षा परिषद इन दिनों विविध नवाचार कर रहा है जिसमें ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन कर साहित्यिक क्षेत्र में सक्रिय शिक्षकों को प्रोत्साहित कर रहा है. डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह कविता लेखन के साथ कविता वाचन भी करते हैं. डॉक्टर बृजेश ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सायं 8:00 बजे फेसबुक लाइव का भी पाठ विगत 1 वर्षों से नियमित कर रहा हूं साथ ही कई साहित्यिक पटल पर भी काव्य पाठ समय-समय पर करता रहता हूं. अखिल राज ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी "परवाज" के संरक्षक सहायक शिक्षा निदेशक एवं संयोजक मंडल में लखनऊ के मोहम्मद अदील मंसूरी गौतम बुध नगर के मृदुला शुक्ला का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने परिषदीय शिक्षकों के लिए काव्य पाठ का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है. साथ ही डॉक्टर रेणु देवी जनार्दन पांडे अखिलेश चंद्र पांडे शिवम सिंह एवं मंसूर अहमद को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है. इस सम्मान से जहां एक और जनपद का गौरव बढ़ा है वहीं दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के परिषदीय रचनाकार प्रेरित हुए हैं. डॉक्टर बृजेश महादेव ने जनपद स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने की बात कहीं.
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...