प्रयागराज : प्राथमिक शिक्षकों को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति एवं ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष एवं मंत्री की बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में शिक्षकों की लंबित मांग पूरी नहीं करने पर निराशा जताई गई। शिक्षकों ने उनकी 21 सूत्री मांगों पर सरकार के नकारात्मक रवैये को लेकर रोष व्यक्त किया गया। शिक्षकों का कहना था कि कोरोना संक्रमण ने दिखा दिया कि कैशलेश इलाज की सुविधा होती तो इतनी परेशानी न होती।
शिक्षक संघ की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, राज कर्मचारियों के भांति एसीपी का लाभ,प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों का सृजन, वेतन विसंगति दूर करना, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्ति, सामूहिक बीमा सुविधा की बहाली एवं इसकी धनराशि 10 लाख करना, विभिन्न भत्तों जैसे परिवार नियोजन, नगर प्रतिकर भत्ता को लागू करना, कारोना महामारी के दौरान शहीद शिक्षक, अनुदेशक, विशेष शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी व एक करोड़ की आर्थिक सहायता आदि शामिल है।