प्रयागराज : यूपी-टीईटी आजीवन मान्य, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी किया
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का प्रमाण पत्र आजीवन मान्य किए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज:सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का प्रमाण पत्र आजीवन मान्य किए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया। सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि एनसीटीई के नौ जून 2021 के अनुसार 11 फरवरी 2011 के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता अब पांच वर्ष की जगह आजीवन कर दी गई है।16 जून को प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी करके उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र को आजीवन मान्य घोषित कर दिया गया था। प्रदेश सरकार के शासनादेश के बाद अब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों, डायट प्राचार्य को पत्र भेजकर कहा है कि यूपीटीईटी के जिन प्रमाण पत्रों पर वैधता की तिथि पांच वर्ष लिखी है, उसे आजीवन मान्य माना जाए।